इस्राइल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय हिंदी
दिवस
तेल अवीव। इस्राइल के तेल अवीव शहर में बुधवार को
धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस समारोह मनाया गया जिसमें हिंदी
प्रेमियों, विश्वविद्यालय के छात्रों और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने
भाग लिया। इस अवसर पर तेल अवीव विश्वविद्यालय के पहले वर्ष
के छात्रों ने इस्राइल में लोकप्रिय हो चुके गीत दिल तो पागल है.. गाया और
उसकी धुनों पर थिरके। इसके अलावा चुटकुलों का हिंदी तर्जुमा, भारत संबंधी
सूचनाएं एवं कहानी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस
मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हिंदी में भेजे गए संदेश को पढ़ा गया
जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसे कार्यक्रमों में लोगों का उत्साह दोनों देशों
के बीच मजबूत होते रिश्तों की कहानी बयां करता है। तेल अवीव
विश्वविद्यालय के एशिया संस्था के अध्यक्ष मेर शहार ने कहा कि इस कार्यक्रम
में बड़ी तादाद में लोगों के भाग लेने से विभाग का उत्साह बढ़ा है और हम लोग
भारत से जुड़े इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करेंगे। साथ ही संस्थान में
हिंदी पाठ्यक्रम में भी विस्तार होने की संभावना है।
|